पाकुड़, अप्रैल 17 -- महेशपुर। एक संवाददाता 9 से 23 अप्रैल तक चल रहे पोषण पखवाड़ा अभियान के तहत गुरुवार को बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी के साथ प्रखंड मुख्यालय के आदिवासी कल्याण छात्रावास परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण से संबंधित जागरुकता रैली निकाली। उसके पश्चात पोषक खाद्य पदार्थ, फल, मोटा अनाज, शाक-सब्जी आदि की प्रदर्शनी लगाकर पोषण व पोषक तत्वों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी केंद्र के पोषण वाटिका में मुरिंगा की सब्जी का उत्पादन करें तथा खिचड़ी में मुरिंगा की सब्जी व पत्ती मिलाकर खिलाएं। इस अवसर पर दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा 1 बच्चे की मूंहजूठी भी कराई गई। बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका को बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को पोषक तत...