जामताड़ा, अप्रैल 22 -- पोषण पखवाड़ा का हुआ समापन, कुपोषण मुक्त जामताड़ा बनाने की डीसी ने दिलाई शपथ जामताड़ा। प्रतिनिधि पोषण पखवाड़ा 2025 के समापन पर मंगलवार को डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर डीसी ने कहा कि पोषण पखवाड़े के तहत जिलेभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दरम्यान कुपोषण का प्रबंधन व स्वस्थ जीवनशैली जैसे बिंदुओं पर जोर दिया गया। उन्होंने अपील कर कहा कि भले ही यह पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम समाप्त हुआ है। लेकिन हम सबों को इस अभियान का हिस्सा बनकर यह शपथ लेना है कि जामताड़ा को कुपोषण मुक्त बनाएंगे। कहा कि महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी अवश्य रखनी चाहिए। क्योंकि आज का स्वस्थ बच्चा कल का स्वस्थ भारत का भविष्य है। कहा कि अपने क्षेत्र में हो रहे मौसमी...