अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टप्पल ब्लाक में बुधवार को पोषण माह के अंतर्गत मिशन शक्ति 5 के कार्यक्रमों के श्रृंखला के तहत पोषण पंचायत का आयोजन किया गया। राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने गर्भवती महिलाओं को गोदभराई कराई। इसके अलावा वहां पर आए बच्चों को अन्नप्राशन कराया। जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया कि 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक पोषण माह के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना निराश्रित महिलाओं के लिए विधवा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आदि योजनाओं के अंतर्गत हमारी शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिला प्रवेश अधिकारी अजीत कुमार ने योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला अध्यक्ष चौधरी कृष्ण पाल सिंह लाला ने वर्तमान में के...