उरई, अक्टूबर 24 -- उरई। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने कलैक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक लेकर योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खराब प्रगति पर चार सीडीपीओ को नोटिस जारी कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिये। जिलाधिकारी ने बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं राष्ट्रीय पोषण माह में आयोजित गतिविधियों की फीडिंग, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, एन0आर0सी0 में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण व आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया के विषय पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पोषण ट्रैकर पर लाभार्थियों के फेस कैप्चरिंग और ई-केवाईसी में प्रगति खराब होने पर सीडीपीओ कोंच, रामपुरा, कुठौंद व माधौगढ़ को नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया तथा सभी सीडीपीओ 03 दिन में 90 ...