पाकुड़, अगस्त 12 -- पाकुड़िया। बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को पर्यवेक्षिका मंदोदरी देवी की अध्यक्षता में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं की उपस्थिति में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रवार पोषण ट्रैकर में लाभार्थियों के एफआरएस कार्य की समीक्षा की गई एवं सेविकाओं को केंद्र अंतर्गत सभी लाभार्थियों का वजन, ऊंचाई एवं आधार सत्यापन को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मातृ बंदना योजना की समीक्षा की गई। पोषण ट्रैकर में प्रत्येक माह सभी गतिविधियों को अपडेट करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक दिन समय पर केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया। साथ ही शत प्रतिशत बच्चों का फोटो अपलोड कर उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश पर्यवेक्षिका ने दिया। सेविकाओं को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। स्वच...