रामगढ़, नवम्बर 4 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित योजनाओं को लेकर मंगलवार को उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इन्दु प्रभा खलखो ने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में बताया गया कि मासिक प्रदर्शन रैंकिंग और स्कोर कार्ड के आधार पर महिला पर्यवेक्षिकाओं की रैंकिंग और पोषण ट्रैकर के विभिन्न रैंकिंग पर महिला पर्यवेक्षिओं की उपलब्धि की जानकारी दी गई। एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत पोषण ट्रैकर के सभी इंडिकेटर पर उपलब्धि पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशन योजना से जोड़ने एवं आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। नीति आयोग के अन्तर्गत आनेवाली परियोजना पतरातू के सभी इं...