पाकुड़, जुलाई 4 -- पाकुड़िया,एसं। परियोजना कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं की उपस्थिति में पोषण ट्रैकर से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सेविकाओं को पोषण ट्रैकर की विस्तृत जानकारी दी गई एवं सेविकाओं को केंद्र अंतर्गत सभी लाभार्थियों का वजन, ऊंचाई एवं आधार सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई करने एवं बच्चों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, साफ पानी उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषक क्षेत्र में नियमित प्रभात फेरी आयोजित करने, लाभार्थियों की प्रविष्टि पोषण ट्रैकर ससमय करने का निर्देश परियोजना पदाधिकारी ने दिया। मौ...