सीतामढ़ी, दिसम्बर 19 -- पिपराही। बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को सीडीपीओ मनीषा कुमारी ने आगनबाड़ी सेविकाओं के साथ बैठक की। पोषण ट्रैकर ऐप, साइबर क्राइम और घरेलू हिंसा सहित अन्य जानकारी दी गई।सीडीपीओने पोषण ट्रैकर एफआरएस को शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया।सीडीपीओ ने कहा कि पोषण ट्रैकर ऐप बच्चो तथा माताओं का डिजिटल साथी है। इससे आगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थि का वजन,लंबाई,टीकाकरण और पोषण की स्थिति का वास्तविक समय रिकार्ड रहता है।ताकि संबंधित बच्चे और मां तक सही समय पर पोषण व स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच सके।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में घरेलू हिंसा या महिला उत्पीड़न की शिकायत प्राप्त होती है तो 112 पर डायल इसकी सूचना दे।इसके माध्यम से त्वरित कार्रवाई की जा सकेगी। सीडीपीओ ने कहा कि आगामी 20 दिसंबर को सभी आंगनबाङी केन्द्रों पर सामाजिक अंकेक्ष...