मधुबनी, अगस्त 24 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। समाहरणालय सभागार में शनिवार की देर शाम डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों के साथ आईसीडीएस की मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विषयों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश एवं आदेश दिए गए। पोषण ट्रैकर ऐप पर सबसे निचले पायदान पर प्रदर्शन करने वाली महिला पर्यवेक्षकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। ऐप पर बंद पाए गए आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए संबंधित महिला पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण लेने का आदेश दिया गया। बैठक में लाभुक सत्यापन एवं पोषण योजनाओं पर जोर दिया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि एफआरएस के माध्यम से प्रदत्त टीएचआर एवं पोषाहार का लाभ केवल उन्हीं लाभुकों को दिया जाए जिन्होंने ई-केवाईसी के माध्यम से सेविकाओं से सत्यापन पूरा कर लिया है। जिन ...