लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली, पेयजल, शौचालय व किचन जैसी मूलभूत सुविधाओं का आंकलन करने के लिए पोषण ट्रैकर एप पर सूचना मांगी गई थी। बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्रों ने एप पर सही जानकारी नहीं दी। जिसके चलते केंद्रों पर सुदृढ़ीकरण के लिए योजना तैयार करने में कठिनाई हो रही है। ऐसे में अब सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशालय की ओर से सभी जिलों के जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र लिखकर इस पर नाराजगी जताई गई है। दरअसल कुल 1.80 लाख आंगनबाड़ी केंद्रों में से 70 प्रतिशत आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सरकारी स्कूलों व विभागों के भवनों में किया जा रहा हैं। फिर भी वहां पर बिजली व पानी जैसी सुविधाएं न उपलब्ध होना दिखाया गया। जिससे अधिकारियों को पोषण ट्रैकर ...