जामताड़ा, अक्टूबर 7 -- पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से लाभुकों का ई-केवाईसी करने का मिला प्रशिक्षण कुंडहित,प्रतिनिधि। आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के मद्देनजर सेविकाओं को डिजिटल व्यवस्था से जोड़ने और लाभुकों की सही व अद्यतन जानकारी सुनिश्चित करने के लिए पोषण ट्रैकर एप का उपयोग किया जा रहा है। आंगनबाड़ी सेविकाओं को एप के माध्यम से लाभुकों का ई केवाईसी करने का निर्देश दिया गया है। पोषण ट्रैकर ऐप से ई केवाईसी करने के तौर तरीकों की जानकारी के लिए मंगलवार को प्रखंड सभागार में महिला बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी सेविकाओं प्रशिक्षण मुहैया कराया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षक बबलु कुमार, महिला पर्यवेक्षिका सबीना हेंब्रम, निर्मला हेंब्रम मुख्य रूप से मौजूद थी। प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को पोषण ट्रैकर ऐप के उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी...