सुपौल, अप्रैल 17 -- किशनपुर, एक संवाददाता। आईसीडीएस की राज्यस्तरीय पोषण टीम ने किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के चार आंगनबाड़ी केन्द्रों का बुधवार को निरीक्षण किया। आईसीएडीएस के राज्य स्तरीय पोषण टीम में शामिल प्रथम प्रतिनिधि मनोज कुमार द्वारा राजपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र कोड 22, किशनपुर दक्षिण पंचायत के केंद्र कोड 78 और 75 के अलावा मलाढ पंचायत स्थित वार्ड 6 में केंद्र कोड संख्या 28 की जांच की। टीम द्वारा वृद्धि निगरानी और कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों की भौतिक जानकारी हासिल की गई। टीम में शामिल सदस्यों ने कहा कि बाल विकास परियोजना के तहत मिलने वाला अंडा, दूध और मूंगफली स्कूल पूर्व के कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों को मेनू के अनुसार देना है। इसके अलावा उन्होंने सेविकाओं को नर्दिेश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्र की साफ सफाई के अलावा बच्चों को रोचक खेल...