दुमका, अप्रैल 11 -- मसलिया प्रतिनिधि पोषण पोखबरा 2025 के तहत मसलिया प्रखंड परिसर से शुक्रवार को अंचलाधिकारी सह वाल विकास पदाधिकारी रंजन यादव, बीडीओ अजफर हसनैन, निशित वरण गोलदार एवं दिनेश कुमार दत्ता ने पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडा दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बीडीओ श्री हसनैन ने बताया कि यह पोषण जागरूकता रथ के माध्यम से गांव गांव में जन जागरुकता लाकर हमारा संकल्प कुपोषण मुक्त झारखंड के सपना को साकार करना है।यह जागरूकता कार्यक्रम 22 अप्रैल तक चलाया जाएगा।इस दौरान ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका,पोषण सखियों की सहभागिता से चौपाल भी आयोजित कर लोगों को कुपोषण के बारे में जानकारी देने के साथ साथ कुपोषण से बच्चों में क्या क्या बीमारी हो सकती है तथा कुपोषण का लक्षण क्या है, इस बारे में बताया जाएगा। इस मौके पर पर्यवेक्षिका रेखा देवी, भ...