जहानाबाद, फरवरी 26 -- पढ़ाई भी और पोषण भी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न करपी, निज संवाददाता सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में आंगनबाड़ी सेविकाओं का पढ़ाई भी और पोषण भी विषय पर आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। 93 सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। सीडीपीओ पवन कुमार के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। सीडीपीओ के द्वारा बताया गया कि 0 से 6 वर्ष के बच्चों के बौद्धिक विकास एवं नव चेतना को लेकर पोषण भी और पढ़ाई भी विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया कि बच्चों को पोषण के साथ-साथ पढ़ाई भी कैसे कराया जाए जिससे कि उनमें सतत बौद्धिक विकास हो सके। प्रशिक्षण के दौरान सेविकाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में संज्ञानात्मक, सामाजिक, भावनात्मक, शारीरिक और रचनात...