गया, अप्रैल 22 -- प्रखंड के मध्य विद्यालय नौहर में मंगलवार को पीएम पोषण योजना के पोषण पखवारा अंतर्गत पोषण जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 5 वर्ष से उपर अनामांकित बच्चों नामांकन के लिए प्रोत्साहन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शंकर प्रसाद ने बताया कि कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण तथा सभी शिक्षक भाग लिए। सभी को सही पोषण की जानकरी दी गई। बताया गया कि पोषण के अभाव से हम बीमार पड़ जाते हैं। जिससे हमें कई तरह की बीमारियां होती है। इस कारण नुकसान उठाना पड़ता है। हम बाजार के चाट, चाऊमीन, पिज्जा, बर्गर, पोकचा आदि के सेवन से परहेज करें। घर में बना सादा भोजन खाएं। साफ-सफाई का ध्यान रखें, नित्य व्यायाम करें। खुशी, सोनाली, सपना, रिया, बबली, श्रुति आदि छात्राओं ने पोषण तथा स्वच्छता से संबंधित अभियान गीतों क...