रांची, अप्रैल 25 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के दरंगकेल महुआ टोली एवं लोधमा बाजार में शुक्रवार को सीएनआई एसबीएसएस संस्था द्वारा पोषण एवं स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के दौरान ग्रामीणों के बीच गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान आयरन व कैल्सियम की दवा के साथ पौष्टिक आहार खाने, दिन में दो-तीन घंटे आराम करने, भारी वजन नहीं उठाने, धात्री माता, बच्चे व बड़े लोगों को पौष्टिक आहार देने, बाहरी खान-पान से बचने, बिमारी के समय झाड़-फूंक, ओझा भगत से बचने व चिकित्सक सलाह से दवा लेने, भोजन करने से पहले एवं शौच के बाद साबुन व हैंडवाश से अच्छी तरह से हाथ धोने पर जागरूक किया गया। कार्यक्रम पर सीएनआई एसबीएसएस संस्था के अमिता खलखो, सफिरा कुजूर, मुखिया मंजुला उरांव, किरण, अनुपम, सृष्टि, अस्मिता, मनिषा, सुनील, असीम, क...