पीलीभीत, फरवरी 15 -- शनिवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निश्चय दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इसमें तहसीलदार हबीब उर रहमान द्वारा गोद लिए गए पांच क्षय रोगियों को पोषण आहार किट वितरित की गई। टीवी हेल्थ विजीटर आशीष यादव ने बताया कि निश्चय दिवस पर तहसीलदार द्वारा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष राज शर्मा के माध्यम से पांच मरीज को पोषण किट देकर संबंधित बीमारी से बचाव एवं पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की जानकारी दी गई। क्षेत्र में आस पास के लोगों को जागरुक करने, उनको क्षय रोग के लक्षण, बचाव आदि की जानकारी देकर जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर प्रियंका चतुर्वेदी, डॉक्टर रेहान, डॉक्टर दुष्यंत मौर्य, आशीष यादव, अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...