पूर्णिया, अक्टूबर 14 -- रूपौली, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित फैसिलिटी भवन में बाल विकास परियोजना कार्यालय के द्वारा पोषण अभियान और स्वीप कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर बीडीओ अरविंद कुमार, सीडीपीओ पुष्पा रानी, महिला सुपरवाइजर आदि के द्वारा कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस दौरान आकर्षक रंगोली बनाई गई थी । पोषक तत्व की विशेष जानकारी दी गई और हरी साग सब्जी में पाये जाने वाले विटामिन एवं मिनरल के बारे में बताया गया। साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका आदि मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...