सीवान, जनवरी 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति का कार्य तो गति पकड़ चुका है, लेकिन सीएमआर यानी कस्टम माइल्ड चावल की आपूर्ति की प्रक्रिया में फिलहाल एक बड़ा तकनीकी गतिरोध सामने आ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल पोषणयुक्त चावल की उपलब्धता समय पर न होने के कारण सीएमआर की आपूर्ति फिलहाल बाधित है। विभागीय सूत्रों और नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, अगले पांच दिनों में एफआरके की खेप पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद ही गोदामों में चावल की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हो पाएगी। गौर करने सरकार की नई नीति के तहत अब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से वितरित होने वाले चावल को फोर्टिफाइड यानी पोषणयुक्त करना अनिवार्य है। इसके लिए साधारण चावल में एक निश्चित मात्रा में एफआरके मिलाया जाता...