मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। पोषण माह, स्वच्छता ही सेवा, सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष का आयोजन चित्रगुप्त इंटर कॉलेज में हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि स्वतंत्रता सेनानी संगठन के महामंत्री धवल दीक्षित ने पोषण और स्वच्छता ही सेवा विषय पर विस्तार से चर्चा की। पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू की ओर से चलाए जा रहे डायरिया से डर नहीं कार्यक्रम में ओआरएस का घोल तैयार करने की जानकारी दी गई। जबकि, ओआरएस का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मोहम्मद रिजवान, ममता सैनी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.पीताम्बर सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। शहर स्थित बाल विकास परियोजना की सीडीपीओ जानकी देवी आर्या की देखरेख में गोद भराई, अन्नप्राशन के आयोजन किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...