मोतिहारी, अप्रैल 20 -- बनकटवा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के उ.मा. वद्यिालय गोलापकड़िया के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में शनिवार को विशेष नामांकन अभियान के तहत शक्षिको ने वद्यिालय के पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया व अभिभावकों को नामांकन हेतु प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि यह अभियान 01 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलाया जाना है। इसके लिए पोषक क्षेत्र के बच्चों को चन्हिति कर उनका वद्यिालय में नामांकन करवाना ही इस अभियान का लक्ष्य है। शक्षिको ने अभिभावकों को शक्षिा का जीवन मे महत्व के बारे में समझाते हुए उन्हें बच्चो के नामांकन के लिए प्रेरित किया। इस अभियान के कारण अनामांकित बच्चे नामांकन हेतु प्रेरित हो रहे हैं और दाखिला ले रहे हैं। वद्यिालय के अन्य शक्षिकों ने भी इस अभियान में भाग लिया। जिसमे शक्षिक राजीव कुमा...