बोकारो, मई 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला परिषद सभागार में नव चयनित सेविका-सहायिकाओं का दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया। उपायुक्त विजया जाधव ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सेविका-सहायिकाओं के मूल्यांकन कार्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली नावाडीह परियोजना की प्रीति कुमारी, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली चंदनकियारी परियोजना की जयंती कुमारी व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली चास ग्रामीण परियोजना के आरती सिंह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र सौंपा। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत संबंधित परियोजनाओं की सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थे। उपायुक्त ने प्रशिक्षण सत्र में सक्रिय भागीदारी निभाने को लेक...