लोहरदगा, अप्रैल 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए प्रखंड स्तरीय बैक टू स्कूल कैंपेन अंतर्गत रुआर 2025 उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन प्रखण्ड सभागार लोहरदगा में प्रखण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन बीडीओ ठाकुर गौरीशंकर शर्मा, बीईईओ राजीव रंजन, बीपीओ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि स्कूल रुआर 2025 अभियान को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना है। शिक्षकों की शत प्रतिशत जिम्मेवारी है कि अपने पोषक क्षेत्र के बच्चों के समग्र विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। रुआर कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन विद्यालय स्तर पर निर्धारित तिथि को नियमित रूप से किया जाए। ताकि इस महवपूर्ण अभियान को सफल बनाया जा सके। बीईईओ राजीव रंजन ने कह...