मथुरा, जून 29 -- वृंदावन के रंगनाथ मंदिर परिसर में लगी पोशाक की अस्थायी दुकान में शनिवार-रविवार की रात अज्ञात कारण से आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। आग में पूरा सामान जलकर खाक हो गया। रंगजी मंदिर परिसर में गौरानगर कॉलोनी निवासी अशरफ की पोशाक की अस्थाई दुकान है जोकि टीन सेड से बनी है। शनिवार-रविवार की रात को इसमें अज्ञात कारण से आग लग गई। स्थानीय लोगों को जब तक आभास हुआ तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर किया। इसके बाद भी लोगों ने आग बुझाने व सामान को सुरक्षित निकालने के प्रयास किये और काफ़ी हद तक काबू पा लिया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...