समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- विभूतिपुर। छात्रों व अभिभावकों ने उच्च माध्यमिक विद्यालय भरपुरा पटपारा में सोमवार को तालाबंदी कर आक्रोश का इजहार किया। अभिभावकों ने छात्रों को बैठने की व्यवस्था नहीं, वर्ग कक्ष का अभाव, हाई स्कूल के शिक्षक मिड्ल स्कूल में पढ़ाने की मांग, डीबीटी के माध्यम से मिलने वाली पोशाक, साइकिल आदि में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इस दौरान छात्र छात्राओं और अभिभावकों ने विद्यालय के गेट पर नारेबाजी भी की। इस बीच विद्यालय आये शिक्षकों को भी बाहर ही रहना पड़ा। सूचना पर पहुंचे लेखापाल योगेश कुमार ने छात्रों को काफी समझाया फिर भी छात्र छात्रा अड़े रहे। पुन: योगेश कुमार द्वारा छात्रों को पढ़ाई की शिफ्टिंग वाइज व्यवस्था कराने और डीबीटी के माध्यम से मिलने वाले लाभ छात्रों को दिलाने का आश्वाशन दिया। तब जाकर छात्रों ढाई घंटे बाद ताला खोला और प्र...