लातेहार, दिसम्बर 8 -- लातेहार, प्रतिनिधि। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक डीआरडीए सभागार में आयोजित की गई। बैठक में समग्र शिक्षा से जुड़ी योजनाओं जैसे नामांकन, पोशाक, पुस्तक, साइकिल, छात्रवृत्ति, मध्याह्न भोजन व पोषण वाटिका की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। डीसी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि छात्रों को पोशाक व छात्रवृत्ति समय पर उपलब्ध कराई जाए। साथ ही मध्याह्न भोजन योजना की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पोषण वाटिका बच्चों में कुपोषण दूर करने का महत्वपूर्ण साधन है, इसलिए सभी स्कूल प्रभावी रूप से इसका संचालन करें। उन्होंने बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच व आयरन की गोली वितरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि योग्य छात्रों को पुस्तक, पोशाक, राशन और छात्रवृत्ति का ल...