मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के लकड़ीढाई के शिवपुरी मोहल्ले में रविवार सुबह करंट लगाने से 16 वर्षीय किशोरी ज्योति कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह मूलरूप से वैशाली के सलेमपुर निवासी मुकेश सहनी की पुत्री थी। शिवपुरी में नानी तेतरी देवी के साथ रहती थी। घटना के बाद मौके पर मोहल्ला के लोगों की भीड़ जुट गई। आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर सिकंदरपुर थाने के थानेदार रमन राज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बताया कि जन्माष्टमी का पकवान बनाने के लिए ज्योति दुकान से चीनी लाने जा रही थी। पोल पर हैलोजन बल्ब जलाने के लिए पूर्व में तार लगाया गया था। नंगा तार...