छपरा, नवम्बर 14 -- बनियापुर, एक प्रतिनिधि। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के धवरी बहियारा चवंर में शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक सवार पोल से टकराकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक कोल्हुआ का पच्चीस वर्षीय राकेश मांझी बताया जाता है। युवक मशरक से अपने घर लौट रहा था। तभी चंवर में वह अनियंत्रित हो गया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है। स्थित काफी नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को आनन फानन में रेफ़रल अस्पताल बनियापुर पहुंचाया। जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...