बांदा, अगस्त 7 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में तेज रफ्तार बाइक पुल पर पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों में एक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। नरैनी के रामनगर मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय शरीफ पुत्र इस्लाम अपने दोस्त कस्बा के भजनापुरवा निवासी 19 साल के अजय उर्फ कल्लू पुत्र बनवारी लाल यादव के साथ बाइक से कालिंजर घूमने जा रहा था। सौंता कालिंजर पुल के पास तेज रफ्तार बाइक विद्युत पोल से टकरा गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। यहां डॉ. अतुल ने कल्लू उर्फ अजय को देखते ही मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शरीफ को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। मृतक अजय उर्फ कल्लू अपने पिता का इकलौता बेटा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...