लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ, संवाददाता चिनहट पुलिस को शुक्रवार सुबह फायरिंग कर लूट को अंजाम दिए जाने की सूचना मिला। पुलिस छानबीन कर रही थी। सीसी फुटेज चेक करने पर पता चला कि कार बिजली के पोल से टकराई थी। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे मल्हौर में युवक पर फायरिंग कर लूट करने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई। साथ ही इस बात की जानकारी हुई कि आरोपियों ने जान बचा कर भाग रहे युवक की कार पर फायर किया। जिससे कार पलट गई। पुलिस तफ्तीश कर ही रही थी। इस बीच इंदिरानगर तकरोही निवासी सोनिका जायसवाल की कॉल आई। उन्होंने बेटे हर्षवर्धन के साथ घटना होने की जानकारी दी। पीछा करने के शक में भगाई थी कार मल्हौर टेरिसस अपार्टमेंट के पास पहुंचने पर पता चला कि कार बिजली के पोल से टकराई थी। कार ड्राइवर नसरुद्दीन और हर्षवर्धन टक्कर बाद बा...