बस्ती, अप्रैल 2 -- छावनी। बुझावकपुर गांव में खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से चिंगारी निकलने लगी। लाइन के नीचे मौजूद गेहूं की फसल में चिंगारी गिरने के बाद आग भड़क उठी। सात किसानों की तैयार फसल जल गई। मुहब्बत अली का एक बीघा गेहूं, करमइता देवी का दो बीघा गेहूं, रमजान अली का एक बीघा गेहूं, शमशेर अली का 10 बिस्वा तथा देव कुमार, शिवकुमार, रामदीन का 30 बिस्वा गेहूं की फसल जल गई। आग इतनी तेज थी कि बगल के कब्रिस्तान में लगे पेड़ भी आग की चपेट में आ गए। सूचना फॉयर को दी गई। गांव पहुंची फॉयर टीम ने आग बुझाई। फायर टीम में विजय सिंह, धनंजय, विनीत सिंह, आनंद कुमार, जमुना प्रसाद शामिल रहे। सैकड़ों बीघा फसल को बचा लिया गया। गांववालों का कहना था कि एक-दो दिन में कटाई होनी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...