बेगुसराय, मई 14 -- मंझौल। एक संवाददाता मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर वार्ड नं 07 किल्ली निवासी स्व.उमाशंकर राय के पुत्र बिजली मिस्त्री राहुल कुमार(38) की मौत बिजली ठीक करने के क्रम में मंगलवार को पोल से कुंआ व पीसीसी सड़क पर गिरने से घटनास्थल पर हो गई। लोगों के अनुसार मृतक मानवबल में कार्य करता था। घर से लगभग एक किलोमीटर दूर हैबतपुर एवं मोहनपुर पंचायत की सीमा पर शटडाउन लेकर बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा था। अचानक पोल से नीचे गिर जाने से उसकी मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर कोरिया चौक पर लगभग 5 बजे शाम से 7बजे शाम तक स्टेट हाईवे को जाम किया। लोगों के मांग थी कि बिजली विभाग अधिकारी को जाम स्थल पर बुलाया जाए। लगभग दो घंटे सड़क जाम रहने से दोनों ओर गाड़ियों की दो किलोमीटर में लंबी क...