महाराजगंज, दिसम्बर 20 -- कोल्हुई। कोल्हुई कस्बे में स्थित विद्युत उपकेंद्र इस समय सुर्खियों में है। पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने पोल शिफ्टिंग व ट्रांफार्मर स्थानांतरण बिना इस्टीमेट के करने की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। शिकायत में लिखा था कि मैरेज हाल के पीछे से होकर जाने वाली बिजली तार व मदनी कालेज के ट्रांसफार्मर को बिना प्रस्ताव व इस्टीमेट के जेई राकेश कुमार द्वारा कार्य कराया गया है। इसको लेकर जनता में आक्रोश है। शिकायत की फरेंदा एक्सईएन ने मौके पर पहुंच कर भौतिक सत्यापन किया। एक्सईएन फरेंदा चंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि शिकायत को लेकर जांच की गई। कमी मिलने पर जेई से स्पष्टीकरण मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...