सिद्धार्थ, सितम्बर 15 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। चोर- चोर के शोर के बीच नागरिक व सुरक्षा प्रशासन हर दिन परेशान हो रहे हैं। क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन काफ़ी सतर्क हो काम करने लगी है। वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा एसडीएम, सीओ व थाना क्षेत्र थानाध्यक्ष लोगों से संवाद स्थापित कर कार्य में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने, अफवाहों पर ध्यान न देने और कानून व्यवस्था को हाथ में न लेने की अपील की जा रही है। बावजूद इसके कुछ जगहों पर लोग मनमानी कर कानून व्यवस्था को हाथ में लेने के लिए आमादा हैं। थाना क्षेत्र के महादेवा नानकार में चोर का आरोप लगाकर एक व्यक्ति को कुछ लोग पोल में बांधकर सजा दे रहे हैं। भीड़ जुटने के बाद लोगों ने व्यक्ति की पहचान नजदीक के गांव नियावं नानकार निवासी के रूप में किया। पकड़े गये व्यक्ति के परिजन रात में आ...