बांदा, जुलाई 11 -- बांदा। संवाददाता हाइटेंशन लाइन पोल के तार में कौवा चिपकने से सुबह भूरागढ़ फीडर से जुड़े इलाकों की बत्ती गुल हो गई। करीब एक घंटा बाद आठ बजे बहाल की जा सकी। वहीं, बारिश के दौरान करीब तीन बजे 33 केवी पीली कोठी मेन सप्लाई ट्रिप की। विद्युत विभाग कर्मी ने जांच की तो मेडिकल कॉलेज के पास फाल्ट मिला, जिसे ठीक करने में दो घंटे से अधिक समय लगा। इस दौरान आधे शहर की लाइट गुल रही। बारिश के दौरान हुसैनगंज, स्टेशन रोड, केन रोड, तिंदवारी रोड, कालूकुआं, बलखंडीनाका आदि क्षेत्रों की लाइट चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...