फिरोजाबाद, जून 23 -- सोमवार को बारिश के दौरान जलभराव के विद्युत पोल में करंट दौड़ने से एक नंदी की मौत हो गई तथा कई बच्चे बाल-बाल बच गए। सूचना पर विद्युत अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसा दोपहर बारिश के समय का है। तीर्थस्थल सांती निवासी राहुल नंदी को लेकर घर-घर जाकर आटा एवं अन्य चीज मांग कर अपने परिवार की गुजर-बसर करता था। नंदी के सहारे रोजाना घर-घर जाकर आटा मांगने का काम कर रहा था। तिलकनगर स्थित ट्रांसफार्मर वाली गली से होकर गुजर रहा था तभी पोल में करंट से नंदी चपेट में आ गया तथा देखते ही देखते उसकी मौत हो गई। कई बच्चे भी हादसे का शिकार होते होते बच गए। एसएन मेडिकल विद्युत केंद्र के अवर अभियंता बबलू गौतम एवं अन्य विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने युवक को आश्वस्त किया कि जल्द ही उसे विभाग की ओर से मुआवजा राशि दिलवाई जाएगी। अवर अभिय...