सिद्धार्थ, अगस्त 17 -- उस्का बाजार। उस्का बाजार थाना के उस्का कस्बा के शिवाजीनगर वार्ड का एक दस वर्षीय बालक बिजली के पोल में उतरे करंट की चपेट में शनिवार शाम को आ गया इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। शिवाजीनगर वार्ड निवासी पीयूष (10) पुत्र प्रकाश घर के पास बिजली के पोल के पास खेल रहा था इस दौरान पोल में करंट उतर रहा था। करंट की चपेट में आकर वह पोल से चिपक गया। कुछ लोगों ने बांस से उसे छुड़ाया और सीएचसी लेकर चले गए। हालत गंभीर देख कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...