हाथरस, अगस्त 6 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कासगंज रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर नगला चटोल में बुधवार को एक युवक की विद्युत पोल में आ रहे करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। गांव रामपुर नगला चटोल निवासी जागन सिंह का 30 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बुधवार की दोपहर एक बजे घर के बाहर खड़ा था । इस दौरान तेजी से पशु आ गए। पशुओं से बचने को उसने विद्युत पोल का सहारा ले लिया। विद्युत पोल में लगे अर्थ के तार में अचानक करंट उतर आया । करंट की चपेट में आकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आनन फानन में परिजन उसे चिकित्सक के पास ले गए । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...