मऊ, अगस्त 8 -- पूराघाट। कोपागंज नगर पंचायत अंतर्गत मुहल्ला नयापुरा में भातकोल मार्ग पर सड़क किनारे लगे क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे दुरुस्त कराने की बात को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते काफी संख्या में दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए। बिजली के खंभे को दुरुस्त करने का श्रेय लेने के लिए दोनों पक्षों के बीच जमकर नोंकझोंक और बहस भी हुआ। वहीं घटना की सूचना पाते ही पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस और बिजली विभाग ने दोनों पक्षों स्पष्ट रूप से समझाते हुए कहा कि क्षतिग्रस्त पोल को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी बिजली विभाग की है। दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ। घटना के बाबत थानाध्यक्ष कोपागंज रविन्द्र नाथ राय ने बताया कि दोनों पक्ष बिजली का क्षतिग्रस्त खंभा बनवाने का श्रेय लेने क...