उन्नाव, अक्टूबर 29 -- उन्नाव। डीएम के आदेश पर सक्रियता दिखाते हुए पोल पर मकड़जाल के लिए जिम्मेदार फर्मों को चिह्नित किया गया। डिश, वाईफाई सेवाएं देनेवाली 11 फर्मों को जनपद के सभी पोल पर मकड़जाल के लिए दोषी ठहराया गया। पर अब तक कार्रवाई एक पर भी नहीं की गई। विद्युत पोल पर प्रचार सामग्री लगाने और बिना अनुमति बिजली अन्य केबलें गुजारने पर रोक है। विभागीय कार्रवाई न होने से पोल से ही वाईफाई केबल, डीटीएच केबल और सीसीटीवी कैमरा के केबल, सियासियों के प्रचार आदि लगे हैं। पोल पर मकड़जाल होने से अक्सर केबलों के टकराव से चिंगारी भी निकलती है, जिससे आगजनी आदि घटनाओं का डर बना रहता है। तीन दिन पहले कचौड़ी गली के एक पोल में मकड़जाल के बीच केबलें टकराने से स्पार्क हुआ, जिससे निकली चिंगारी से राहगीर सहम गए। विभाग ने इसके बावजूद मौके की हक़ीक़त परखने तक किसी क...