गंगापार, मई 13 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। पोल पर चढ़कर बिजली बना रहे निजी विद्युतकर्मी की करंट से मौत हो गई। मामले में निजी विद्युतकर्मी के बेटे ने जेई और लाइनमैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मांडा थाना क्षेत्र के कोसड़ा खुर्द गांव निवासी रोशन कुमार गौड़ ने मंगलवार सुबह मांडा थाने में तहरीर दी कि उनके 50 वर्षीय पिता अशोक कुमार गौड़ ऊर्फ कल्लू हाटा पावर हाउस पर प्राइवेट विद्युत कर्मचारी का काम करते थे। रविवार देर शाम बिजली बनाने के लिए मेहा फीडर के डुहिया दसवार गांव में गए और पोल पर चढ़कर बिजली बना रहे थे। इसी दौरान हाटा उपकेंद्र के जेई साधूराम व लाइनमैन राजेश कुमार शुक्ल की लापरवाही से पोल पर अचानक करंट आ गया, जिससे उनकी हालत खराब हो गई और अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। सूचना पर मांडा पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टम...