बहराइच, जून 1 -- नवाबगंज / बलहा, संवाददाता। जमुनहा गांव में शनिवार रात शट डाउन लेकर बिजली महकमे का संविदा कर्मी पोल पर चढ़ फाल्ट दुरूस्त कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली आपूर्ति शुरू होते ही संविदा कर्मी झुलस कर पोल से नीचे जा गिरा। उसे गंभीरावस्था में नानपारा सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर रविवार दोपहर में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। नवाबगंज थाने के नौबस्ता जमुनहा के मजरा जमुनहा में एचटी लाइन में तकनीकी फाल्ट आने से बत्ती गुल थी। शिकायत पर संविदा कर्मी जलालपुर के मजरा मगन गांव निवासी राजकुमार आर्य (25) पुत्र मुनेशर शनिवार रात लगभग नौ बजे मासूपुर फीडर का शट डाउन लेकर पोल पर चढ़ कर तकनीकी फाल्ट दूर कर रहा था। अचानक बिजली आपूर्ति शुरू होने से वह झुलस कर पोल से...