उन्नाव, अक्टूबर 10 -- मोहान। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के बैनर तले तहसील प्रभारी राजेश व जिला सचिव अजय मिश्र के नेतृत्व में बिजली निगम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकताओं ने बताया कि चांदपुर झलिहाई चौराहा से बजरंगबली मंदिर तक बिजली निगम के कर्मचारियों ने बगैर तार खींचे ही ग्यारह बिजली के पोल खड़े कर दिए। अगर एक सप्ताह में अंदर तार नहीं खींचे गए तो सभी कार्यकर्ता हसनगंज बिजली निगम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष किरन पटेल, अजय मिश्र, राकेश सिंह, हरि ओम हिमांशु द्विवेदी, सुनील आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...