बहराइच, अगस्त 9 -- रक्षाबंधन पर हादसे से गांव में पसरा मातमी सन्नाटा बहराइच, संवाददाता। तकनीकी फॉल्ट होने पर शटडाउन लेकर पोल पर चढ़ युवक गड़बड़ी दुरुस्त कर रहा था। इसी दौरान आपूर्ति शुरू होने पर युवक झुलसकर नीचे जा गिरा। उसे आनन-फानन में मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां से उसे लखनऊ केजीएएमयू रेफर किया गया। शनिवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रक्षाबंधन पर हादसे से मौत के चलते गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मुर्तिहा कोतवाली के नौबना के मजरे जुलाहनपुरवा में शुक्रवार शाम लगभग पांच बजे बिजली लाइन में तकनीकी फाल्ट आ गया। उसे सही किए जाने को इसी कोतवाली के मंझरा दोआब निवासी लल्लू (30) पुत्र आशा राम बिजली उप केन...