एटा, जुलाई 17 -- गांव खुटीपुरा में शिकायत पर बिजली सही करने गए लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। शव लेकर सब स्टेशन अवागढ़ पहुंच गए। कई घंटों तक शव नहीं उठने दिया। आरोप लगाए है कि बिना बताए शटडाउन शुरू कर दिया। इससे हादसा हुआ है। जानकारी पर पहुंची एसडीएम, सीओ ने समझाया और रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। मृतक के भतीजे ने आरोपी जेई, एसएसओ के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के गांव बावसा निवासी रनवीर सिंह (45) पुत्र लीलाधर अवागढ़ स्थित बिजली घर पर लाइनमैन पद पर तैनात थे। बुधवार शाम को गांव खुटीपुरा में बिजली न आने की शिकायत हुई थी। शिकायत पर लाइनमैन रनवीर सिंह सही करने गए थे। पोल पर चढ़ने से पहले शटडाउन लिया गया था। आरोप है कि अभी फाल्ट सही नहीं हो पाया था कि इससे पहले लाइन जोड दी गई। अचानक से बिजली आ गई और करंट लगने से लाइनमैन नी...