बहराइच, जुलाई 17 -- बारिश के दौरान तेज हवाओं से मेन लाइन पर गिरा पेड़ जरवलरोड, संवाददाता। गुरुवार सुबह तेज हवा के साथ बारिया में एक बड़ा पेड़ बिजली के पोल पर गिर पड़ा। पेड़ धाराशायी हो गई। उस समय लाइन चल रही थी। बड़ा हादसा टल गया। जानकारी पर बिजली काटी गई। अब बिजली विभाग के कर्मी ठीक करने में जुट गए। जरवल रोड समेत कई गांवों की बिजली ठप है। बताया जा रहा है कि जगह-जगह तीन पोल टूटे हैं। सुबह करीब 11 बजे के आस पास तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। जरवलरोड जरवल कस्बा बाई पास मार्ग गायत्री मंदिर के निकट मार्ग किनारे लगा पेड़ अचानक चलती लाइन पर गिर गया। इसके चलते तीन पोल टूट गए। अचानक पोल टूटने से जरवलरोड पावर हाउस की सप्लाई बंद हो गई। सप्लाई बंद होने से चीनी मिल जरवलरोड के अलावा, मुख्य बाजार सहित दर्जनों गांवों की आपूर्ति बंद हो गई। अवर अभियंता ...