चतरा, जून 26 -- टंडवा निज प्रतिनिधि टंडवा को 24 घंटे बिजली मिले इसके लिये एनटीपीसी के कर्णपुरा प्लांट प्रबंधन ने 13 करोड़ की राशि जेवीएसएनएल को दिया है। इसके लिये बड़कागांव पावर ग्रिड से डायरेक्ट टंडवा सबस्टेशन को बिजली सप्लाई होनी है। बताया गया कि ठेकेदार द्वारा 45 पोल तो गाड़ दिये पर एनटीपीसी के पकरीबरवाडीह कोल माइंस के लिये अधिग्रहित जमीन और फॉरेस्ट विभाग के जमीनों पर पोल नहीं गाड़ने देने के कारण महत्वाकांक्षी योजना अधर में लटक गया। इस संबंध में सांसद प्रतिनिधि सुनील चौरसिया, भाजपा मंडल महामंत्री रंजीत गुप्ता तथा ईश्वर पांडे ने सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास को बताया कि जबतक एनटीपीसी के पकरी बरवाडीह कोल माइंस प्रबंधन पोल गाड़ने की इजाजत नहीं देता है तब तक टंडवा को सुनिश्चित बिजली नहीं मिलेगी। इधर विधायक ने कहा कि इस मामले में संबंधित अधिका...