पलामू, अक्टूबर 17 -- मेदिनीनगर, अरूण कुमार शर्मा। झारखंड बिजली निगम लिमिटेड के मेदिनीनगर अंचल में चल रहे इलेक्ट्रिक नेटवर्क सुदृढकरण और स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन कार्य में उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की शिकायत उप-महाप्रबंधक सह अधीक्षण अभियंता तक पहुंची है। संवेदक कंपनी के कर्मी, बिजली उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने के दौरान तार की खरीदारी करवा रहे हैं जबकि इलेक्ट्रिक नेटवर्क सुदृढकरण कार्य के तहत पोल व तार बदलने के एवज में पांच हजार रुपए तक वसूल किया जा रहा है। पुनर्निर्मित वितरण क्षेत्र योजना(आरडीएसएस) के तहत क्रियान्वित हो रहे इलेक्ट्रिक नेटवर्क सुदृढकरण कार्य मई-2026 तक पूरा कर लेना है जबकि स्मार्ट मीटर लगाने का काम मार्च-2026 में पूरा करना है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के डालटनगंज अंचल के उपमहाप्रबंधक सह अधिक्षण अभियंता संतोष कुमार...