उरई, नवम्बर 21 -- जालौन। मकान के साथ लगा हुआ बिजली का पोल एक ओर को झुकने से तार नीचे हो गए हैं। जिससे हादसे का डर बना रहता है। पीड़ित गृहस्वामी ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बिजली के पोल को सीधा कराने की मांग की है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला चुखीबाल निवासी गजराज सिंह ने एसडीएम हेमंत पटेल को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके घर के बगल में बिजली का पोल लगा हुआ है। वर्तमान में यह पोल एक ओर को झुक गया। पोल झुकने से जहां बिजली की लाइन नीची हो गई हैं वहीं, पोल भी मकान से टकरा रहा है। ऐसे में कभी भी हादसे का डर बना हुआ है। घर निकलने में भी असुविधा हो रही है। किसी भी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो इसके लिए एक ओर को झुके इस बिजली के पोल को सीधा करा दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...