उरई, नवम्बर 18 -- उरई। धरगुवा के बाहर ट्यूबवेल के लिए निकली बिजली लाइन खेतों के ऊपर झूल रही है, इससे हादसे की आशंका है। कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ। धरगुवा के किसानों ने बताया सरकारी ट्यूबवेल संख्या 97 जाने वाली बिजली लाइन कई स्थानों पर पोल झुके हैं, इससे चकरोड पर से गुजर रही लाइन काफी नीचे है। ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य वाहनों के लिए खतरा पैदा कर रही है। किसानों का कहना है मजबूरी में लकड़ी की मदद से तारों को ऊपर उठाकर ट्रैक्टर और हार्वेस्टर निकाल रहे हैं। सिंचाई करते समय भी दुर्घटना का डर रहता है। किसान चंद्रशेखर राजपूत ने समस्या की शिकायत कई बार विद्युत विभाग, अधिशासी अभियंता, तहसील दिवस और मुख्यमंत्री पोर्टल पर की जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी भी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान नहीं किया। ग्रामीणों का आरोप है क...